दुर्गा पूजा : मूर्ति की ऊंचाई 20 फुट से अधिक नहीं होगी

Patna News : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आगामी पर्व-त्योहारों के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 12:47 AM

पटना. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आगामी पर्व-त्योहारों के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ को शांति समिति की बैठक करने के साथ तैयारियों की मॉनिटरिंग करने को कहा है. भीड़ की गतिविधियों पर सीसीटीवी से निगरानी करने व आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम व क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम को तैनात रखना है. डीएम ने कहा कि पूजा आयोजन के लिए लाइसेंस निर्गत/नवीकरण कराना सुनिश्चित करना है. लाइसेंस में अंकित स्थल एवं मूर्ति विसर्जन मार्ग का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कराना होगा. पूजा समितियों द्वारा बनाए जाने वाले पंडालों की ऊंचाई 40 फुट व मूर्ति की ऊंचाई 20 फुट से अधिक नहीं होना चाहिए. पंडालों के पास सीसीटीवी की व्यवस्था रहनी चाहिए. आपत्तिजनक स्लोगन, कार्टून आदि पर रोक है. मूर्ति का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में होगा.

बगैर अनुमति के जुलूस निकालने पर रोक : डीएम ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रावण वध, जुलूस, विसर्जन जुलूस आदि कार्यक्रमों का आयोजन बगैर अनुमति के नहीं होगा. आपदा प्रबंधन विभाग के गाइडलाइन के अनुसार पूजा पंडालों का निर्माण व संचालन किया जाना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version