16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद अपराधियों के गुर्गों ने बरसायी थी सूरज पर गोली

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के एनएमसीएच रोड में काली मंदिर पार्क के पास सोमवार को वर्चस्व को लेकर हुए गैंगवार में जख्मी सूरज की पत्नी संजू देवी ने मामला दर्ज कराया है.

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के एनएमसीएच रोड में काली मंदिर पार्क के पास सोमवार को वर्चस्व को लेकर हुए गैंगवार में जख्मी सूरज की पत्नी संजू देवी ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिये बयान में पत्नी ने बताया कि दोपहर में पति के दोस्त राजा से पति को गोली लगने की सूचना मिली. इसके बाद वह परिवार के साथ पति को देखने के लिए निजी अस्पताल में पहुंची. जहां पर होश में रहे पति ने बताया कि जेल में बंद मोनू पटेल का भाई विक्की पटेल और सागर लाल के गुर्गों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. पुलिस ने बताया कि जख्मी की पत्नी के बयान पर अपराधियों का हुलिया पता कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और तफ्तीश में यह बात स्पष्ट हुई है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने सूरज और लल्लू पर एक दर्जन गोली चलायी. जिससे उपचार के दौरान एनएमसीएच में लल्लू की मौत हो गयी. एनएमसीएच में उपचार के दौरान हुई राहुल उर्फ लल्लू की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम करा घर लाया गया. जहां से खाजेकलां श्मशान घाट पर छोटे भाई राजकुमार ने मुखाग्नि दी. परिवार व पड़ोसियों का कहना है कि लल्लू सामाजिक कार्य में रहता था. वो बेवजह अपराधियों की गोली का शिकार हो गया. हर किसी के दुख सुख में भागीदार रहने वाला लल्लू की खता इतनी थी कि सूरज के जबरन ले जाने पर वो उसके साथ चला गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें