पटना : बिहार सरकार ने कोरोना के मरीजों की सुविधा और जांच की संख्या बढ़ाने के लिए कई उपाय किये हैं. शनिवार को सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के इलाज के लिए नामित अस्पतालों में 24 घंटे काम करनेवाले स्पोर्ट सिस्टम की तैनाती के आदेश दिया है.
नये आदेश के मुताबिक, कोरोना का इलाज करनेवाले अस्पतालों में डॉक्टरों और मरीजों को तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस टीम में हेल्थ मैनेजर व अन्य कर्मियों की तैनाती होगी. यह टीम शिफ्ट में काम करेगी. इसमें कई फोन नंबर भी उपलब्ध होंगे, जिन पर कोई भी व्यक्ति अपना इलाज, जांच और इसमें आ रही दिक्कतों की शिकायत कर सकेगा.
टीम का मुख्य रूप से काम लाइजनिंग का होगा, जो मरीज का डॉक्टर से, लक्षण वाले मरीजों को जांच केंद्रों से और डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय का काम करेगा. साथ ही सरकार ने विज्ञापन जारी कर मुफ्त में कोरोना जांच के लिए नामित अस्पतालों और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की सूची दी है.
कोरोना जांच के लिए जारी अस्पतालों और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोई भी कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों की रैपिड किट से जांच की जा सकेगी. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि पटना में ऐसे 25 अस्पतालों में जांच की सुविधा मुहैया करायी गयी है. यहां कोई भी लक्षण वाले मरीज अपनी कोरोना जांच करा सकेंगे.
मालूम हो कि बिहार में अब तक कोविड-19 से 177 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बिहार में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 9018 हो गयी है.
Posted By : Kaushal Kishor