नीतीश के अलग होते ही इंडी गठबंधन धराशायी हो गया था

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलग होते ही इंडी गठबंधन धराशायी हो गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:30 AM

संवाददाता, पटना समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलग होते ही इंडी गठबंधन धराशायी हो गया था. आज उस गठबंधन का कहीं कोई राजनीतिक औचित्य नहीं है. मंत्री मदन सहनी ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. इस दौरान विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ और प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मदन सहनी ने कहा कि राजद नेता आलोक मेहता के ठिकानों पर इडी की छापेमारी का राजनीति या चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version