Patna News : पुरानी स्ट्रीट लाइट का सर्वे होने तक नयी लगाने पर रहेगी रोक

पटना नगर निगम क्षेत्र में लगी पुरानी स्ट्रीट लाइट का सर्वे जल्द शुरू होगा. इसे 20 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस सर्वे तक शहर में नयी स्ट्रीट लाइट लगाने पर रोक लगा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 1:12 AM

अनुपम कुमार, पटना : पटना नगर निगम क्षेत्र में लगी पुरानी स्ट्रीट लाइट का सर्वे जल्द शुरू होगा. इसे 20 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही इस सर्वे तक शहर में नयी स्ट्रीट लाइट लगाने पर रोक लगा दी गयी है. नगर विकास और आवास विभाग ने पटना नगर निगम को पत्र भेजा है, जिसमें नयी स्ट्रीट लाइट लगाने से पहले शहर में लगी सभी पुरानी स्ट्रीट लाइट की गणना करने और उनमें कितनी जल रही हैं और कितनी खराब हो गयी हैं, यह रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है. ऐसा शहर में लाइट लगाने वाली कंपनी इइएसएल के क्लेम के समुचित निर्धारण के लिए किया गया है, ताकि उसके अनुरूप पैसे का भुगतान किया जा सके. मालूम हो कि शहर में कई वर्षों से स्ट्रीट लाइट लगाने का काम इइएसएल करती रही है और खराब होने पर मरम्मत की जिम्मेदारी भी उसी की है. लेकिन, पटना नगर निगम उसके काम से असंतुष्ट होने के कारण अब किसी अन्य एजेंसी से यह काम करवाना चाहता है. ऐसे में पुरानी लाइट का सर्वे नहीं होने से पहले नयी कंपनी के काम शुरू करने की स्थिति में कितनी लाइट पहले से जल रही थी और कितनी खराब लाइट को नयी कंपनी द्वारा बदला गया, इसका सही गणना करना मुश्किल होता. इससे मुआवजे के भुगतान में समस्या आती और परस्पर विरोधी दावों से विवाद की आशंका हो सकती थी.

अब 1500 नयी लाइटें लगाने में होगी देर

शहर में 1500 नयी लाइटें लगायी जानी हैं, जिनमें 20 नयी लाइटें हर वार्ड में लगनी हैं. पटना नगर निगम ने दुर्गा पूजा से एक महीना पहले ही इसकी घोषणा की थी, लेकिन इससे पहले कि काम शुरू होता, विभाग का पुरानी लाइट के सर्वे वाला दिशानिर्देश आ गया. अब त्योहारी सीजन के समाप्त हाेने के बाद सर्वे का काम जल्द शुरू करने और 20 नवंबर तक इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. सर्वे के बाद होने वाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह तय किया जायेगा कि शहर में 1500 नयी स्ट्रीट लाइटें किसी स्वतंत्र एजेंसी से लगायी जायेंगी या सरकारी एजेंसी से. उसके बाद इसके लिए टेंडर निकाला जायेगा. उसे पूरा कर नयी एजेंसी को कार्य आवंटित करने में कम-से-कम एक महीना लगेगा. ऐसे में अगले महीने अंत से पहले नयी लाइट लगाने का काम शुरू नहीं होगा.

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि शहर में लगी स्ट्रीट लाइट का सर्वे जल्द शुरू होगा. ऐसा इसे लगाने वाली कंपनी के क्लेम निर्धारण के लिए किया जा रहा है. 20 नवंबर तक इसे पूरा करने का प्रयास कर्रेगे. उसके बाद होने वाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में तय होगा कि आगे स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किस एजेंसी से कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version