बाढ़ थाने का निर्माणाधीन लोहे के गेट को तोड़ा

बाढ़ थाना परिसर में बन रहे लोहे के मेन गेट को लगाने के तुरंत बाद ही कुछ लोगों ने शुक्रवार की देर रात को हंगामा करते हुए तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 12:42 AM
an image

बाढ़. बाढ़ थाना परिसर में बन रहे लोहे के मेन गेट को लगाने के तुरंत बाद ही कुछ लोगों ने शुक्रवार की देर रात को हंगामा करते हुए तोड़ दिया. हालांकि पुलिस ने हंगामा करने वालों को खदेड़ दिया. तोड़फोड़ और हंगामा करते हुए लोगों का फुटेज थाने की सीसीटी कैमरे में आ गया है. जानकारी के अनुसार, बाढ़ थाना परिसर में नए मॉडल भवन का निर्माण कराया गया है. इसी को लेकर संवेदक द्वारा मुख्य प्रवेश द्वार पर नया लोहे का गेट लगाया गया था. इससे आक्रोशित होकर कुछ लोगों ने हमला कर गेट को ध्वस्त कर दिया और हंगामा करने लगे. लोगों का कहना था कि इस रास्ते से थाने के दूसरी तरफ स्थित धर्मस्थल में उनका आना जाना है. बाद में घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. शनिवार की शाम अनुमंडल दंडाधिकारी शुभम कुमार, डीएसपी एक राकेश कुमार और थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के साथ थाना परिसर में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. इस दौरान थाने की सुरक्षा का भी सवाल उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version