प्रतिनिधि, मसौढ़ी
पुनपुन नगर पंचायत की साधारण बैठक मुख्य पार्षद रितेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय सभागार में हुई. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ऋचा प्रियदर्शनी के साथ सभी वार्डों के वार्ड पार्षद उपस्थित थे. बैठक में मुख्य तौर पर पुनपुन बाजार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को यथा स्थिति में रहने देने व पूर्व में पुनपुन बाजार से स्थानांतरित हो चुके पोस्ट ऑफिस को पुनपुन में स्थापित कराने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. इस बीच सदस्यों ने पुनपुन बाजार के अतिक्रमण के मुद्दा को उठाया. उनका कहना था कि अतिक्रमण से बाजार संकीर्ण हो गयी है. वाहन के साथ पैदल चलना भी मुश्किल होता है. वहीं सड़क के नाले का स्लेव जगह-जगह टूटा है. कार्यपालक पदाधिकारी ऋचा प्रियदर्शनी ने सदस्यों को बताया कि सब्जी विक्रेताओं के लिए जगह चिह्नित की जा रही है. पीएचसी व पोस्ट ऑफिस के मुद्दे पर वरीय पदाधिकारियों के पास पत्र लिखा जायेगा. मौके पर राज कुमार उप मुख्य पार्षद, कोमल देवी, मंटू कुमार, कलावती देवी, रूबी देवी, जया श्री, राजेश्वर पासवा, नीता सिन्हा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है