विधानसभा में उठा जनसंख्या नियंत्रण कानून का मुद्दा, भाजपा को मिला जदयू का साथ
बढ़ती हुई जनसंख्या का मामला बुधवार को बिहार विधानसभा में भी उठा. पहली बार सदन में भाजपा को इस मुद्दे पर जदयू का भी साथ मिला.
पटना. बढ़ती हुई जनसंख्या का मामला बुधवार को बिहार विधानसभा में भी उठा. पहली बार सदन में भाजपा को इस मुद्दे पर जदयू का भी साथ मिला. ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कई विधायकों ने दो बच्चों के प्रावधान को बिहार में लागू करने की मांग किया. इसके साथ ही जनसंख्या पर वर्ष 1999 के करुणाकरण कमेटी के सुझावों को भी लागू करने का आग्रह किया.
सदन में पहली बार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बीजेपी और जदयू के विधायकों ने मुखर होकर सदन के अंदर कानून बनाने की मांग किया. भाजपा विधायक विजय कुमार खेमका , अवधेश सिंह, जदयू विधायक विनय चौधरी, बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, बीजेपी विधायक डॉ सुनील कुमार ने इस विधानसभा में उठाया. जनसंख्या नियंत्रण कानून को प्रमुखता से उठाने वाले बीजेपी विधायक विजय खेमका ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों को जरूर सुनेगी. जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए. जदयू विधायक विनय चौधरी ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि कानून के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाना चाहिए. नीतीश कुमार की सरकार लगातार जनसंख्या नियंत्रण के लिए अभियान चला रही है.
जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग का बीजेपी और जदयू के साथ साथ कांग्रेस ने भी किया है. कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने के पक्ष में कांग्रेस शुरू से है. संजय गांधी ने तो इसके लिए विशेष अभियान चलाने की भी बात कही थी. हम इस बात के पक्षधर हैं कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून बने लेकिन किसी जाति समुदाय या धर्म के लोगों को टारगेट कर यह कानून नहीं बनाया जाना चाहिए.