पटना : बिहार की विभिन्न नदियों के जलस्तर में गुरुवार को उतार-चढ़ाव जारी रहा. कोसी, बागमती, कमला बलान, अधवारा, महानंदा और घाघरा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. गंडक और बूढ़ी गंडक का जलस्तर भी कई इलाकों में खतरे के निशान से ऊपर रहा. हालांकि, दो दिनों से नेपाल की तराई में बारिश की रफ्तार थमने से नदियों के जलस्तर में कमी भी देखी गयी. नदियों का पानी कई इलाकों में घुसने से लोगों जिंदगी अस्त-व्यस्त रही.
Posted By : Kaushal Kishor