पृथ्वी दिवस पर हुई ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता

फुलवारीशरीफ : लॉकडाउन अब भी पूरे देश में जारी है. इसके बावजूद कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर के छात्रों के उत्साह में कमी नहीं आयी है. उन्होंने अपनी धरती मां की बेहतरी के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता का आयोजन कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट पटना द्वारा किया गया […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 5:35 AM

फुलवारीशरीफ : लॉकडाउन अब भी पूरे देश में जारी है. इसके बावजूद कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर के छात्रों के उत्साह में कमी नहीं आयी है. उन्होंने अपनी धरती मां की बेहतरी के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता का आयोजन कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट पटना द्वारा किया गया था. चित्रकला में कक्षा एक से छह तक के छात्रों ने हिस्सा लिया. सभी ने अपने चित्रों में बेहतर कल के लिए चित्रकारी की.

वहीं कुछ ने अपने चित्रों के माध्यम से कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रस्ट की चेयरपर्सन मिस उषा कुमारी ने छात्रों को संबोधित किया और कहा कि हम अब अपने जीवन के कठिन दौर में हैं, लेकिन घर में रहने के प्रति हमारा धैर्य और प्रतिबद्धता निश्चित रूप से स्थिति को पार करने में हमारी मदद करेगी. कक्षा 6 से बबली कुमारी ने पहला पुरस्कार जीता जबकि कंचन ने दूसरा और हिमांशु ने तीसरा स्थान हासिल किया. स्थिति सामान्य होने पर विजेताओं को पुरस्कार दिए जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version