23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठी व डंडे से पीट हाजत प्रभारी को किया घायल, पांच पर केस दर्ज

स्थानीय अनुमंडल कोर्ट हॉल्ट के पास पास शुक्रवार की शाम न्यायालय के हाजत प्रभारी सब इंस्पेक्टर विकास पासवान को कुछ युवकों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी,

प्रतिनिधि, मसौढ़ी स्थानीय अनुमंडल कोर्ट हॉल्ट के पास पास शुक्रवार की शाम न्यायालय के हाजत प्रभारी सब इंस्पेक्टर विकास पासवान को कुछ युवकों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी, लेकिन वहां उनके बचाव में कोई नहीं आया. युवकों ने उनकी पिटाई करने के बाद कोर्ट हॉल्ट के पास से निकलकर आराम से चले गये. इस दौरान वहां भगदड़ मच गयी . बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर स्थानीय व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट के पास हाजत में एक कैदी से मिलने के दौरान एक युवक ने पहले हाजत प्रभारी के साथ बहस किया और फिर करीब आधे घंटे के बाद अपने चार अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडा ले अनुमंडल कोर्ट के पास पहुंचा और हाजत प्रभारी को बेरहमी से पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में हाजत प्रभारी को उपचार के लिए एसडीएच में भर्ती कराया गया. इधर सूचना पााकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच हाजत प्रभारी का बयान दर्ज किया. इस मामले में थाना के नौआबाग निवासी राजा कुमार और चार अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर पुलिस ने राजा की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली, लेकिन वह फरार था. कोर्ट हॉल्ट के पास चार-पांच साथियों के साथ लाठी-डंडे से की पिटाई जानकारी के मुताबिक, उपकारा में बंद नीतीश कुमार की शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय में पेशी थी. इस कारण उसे स्थानीय उपकारा से लाकर न्यायालय परिसर स्थित हाजत में रखा गया था. इधर, अपर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार झा ने बताया कि वहां हाजत प्रभारी सबइंसपेक्टर विकास पासवान समेत दो पुरूष और दो महिला पुलिसकर्मी मौजूद थे. इसी बीच दोपहर करीब ढाई बजे थाना के नौआबाग निवासी राजा कुमार बंदी नीतीश से मिलने पहुंचा. आरोप है कि राजा पहले हाजत प्रभारी सब-इंस्पेक्टर विकास पासवान की कुर्सी पर बैठ गया. जब हाजत प्रभारी ने इसका विरोध किया तो वह उसके साथ बहस करने लगा. उस वक्त मामला किसी प्रकार शांत हो गया और राजा थोड़ी देर बाद राजा वहां से लौट गया. उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे बाद वह अपने चार अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडा व विकेट लेकर कोर्ट हॉल्ट के पास पहुंचा और हाजत प्रभारी पर हमला बोल दिया. इससे वहां हंगामे की स्थिति हो गयी. हालांकि वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने हाजत प्रभारी का बचाव करने का प्रयास किया. आरोपितों की पिटाई से हाजत प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में उनके सहकर्मियों ने उन्हें उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. इधर सूचना पाकर अस्पताल पहुंची मसौढ़ी थाने की पुलिस ने हाजत प्रभारी का बयान दर्ज किया. इस संबंध में राजा और चार अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें