बदल गया पटना ट्रैफिक पुलिस का रंग-ढंग, नये लोगो के साथ आयी नये कलर की वर्दी

Patna Traffic Police: ट्रैफिक एसपी ने बताया कि नीले और सफेद रंग की विजिबिलिटी सबसे अधिक होती है, इसलिए इसका चयन ट्रैफिक पुलिस के लिए किया गया है.

By Ashish Jha | January 14, 2025 11:21 AM
an image

Patna Traffic Police: पटना. पटना ट्रैफिक पुलिस का रंग-ढंग बदल गया. पटना ट्रैफिक पुलिस की नयी वर्दी आ गयी है. नयी वर्दी में नया लोगो लगा हुआ है. यातायात पुलिस का रंग अब नीला और सफेद होगा. पुलिस मुख्यालय में ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार और पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने नये लोगो के साथ नयी वर्दी को लॉन्च किया. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि नीले और सफेद रंग की विजिबिलिटी सबसे अधिक होती है, इसलिए इसका चयन ट्रैफिक पुलिस के लिए किया गया है. इसकी तुलना में पीले या लाल रंग की विजिबिलिटी कम होती है. यह रंग इमरजेंसी सेवाओं के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

पुलिस के चेकपोस्ट पर भी दिखेगा नया लोगो

पटना पुलिस की चेकपोस्ट पर भी नया लोगो दिखाई देने लगा है. एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि अगर यातायात नियमों के उल्लंघन पर काटे गए चालान पर ट्रिपल स्टांपिंग (अक्षांश-देशांतर, तारीख और समय) नहीं है, तो आप इसकी शिकायत एसपी से कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों में मैनुअल चालान नवंबर, 2023 से ही बंद है. सभी जिलों को चालान काटने के लिए हैंड हेल्ड डिवाइस (एचएचडी) दिए गए हैं. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एचएचडी से ही चालान काटना है. एचएचडी से चालान काटने पर संबंधित तस्वीर पर अक्षांश-देशांतर, तारीख और समय दर्ज होता है, इससे पारदर्शिता आती है.

अब फोटो खींचकर नहीं काट सकेंगे चालान

एडीजी ने बताया कि कई जिलों से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि पुलिसकर्मी कैमरे से तस्वीर खींच एचएचडी पर अपलोड कर चालान जेनरेट कर रहे हैं, जो कि बिल्कुल गलत है. पुलिसकर्मियों की ओर से भयादोहन कर पैसे वसूली की शिकायत पर एडीजी ने कहा कि इससे निजात के लिए ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए 500 बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं. अगर कोई व्यक्ति पुलिस की बदसलूकी या अवैध वसूली की शिकायत करता है, और उस दौरान पुलिसकर्मी का बाडी वार्न कैमरा बंद पाया जाता है, तो उसे दोषी मानकर कार्रवाई की जाएगी.

क्या हैं ट्रैफिक नियम

  1. स्पीड लिमिट का ध्यान रखें: हमें स्पीड लिमिट का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और अधिकतम गति सीमा के भीतर वाहन चलाना चाहिए.
  2. ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें: हमें ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना चाहिए और लाल सिग्नल पर वाहन रोकना चाहिए.
  3. हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करें: हमें हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारी सुरक्षा सुनिश्चित होती है.
  4. वाहन की जांच करें: हमें वाहन की जांच करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वाहन सुरक्षित और फिट है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Exit mobile version