27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी ने करायी थी प्रेमिका की शादी कराने वाले के बेटे की हत्या

patna news: दानापुर. चार अक्तूबर 24 को मोबाइल कारोबारी करन कुमार की बाइक सवार अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है.

दानापुर . चार अक्तूबर 24 को मोबाइल कारोबारी करन कुमार की बाइक सवार अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. प्रेमिका के प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका के अगुवा बिक्रम थाना क्षेत्र निवासी कमल किशोर के पुत्र मोबाइल कारोबारी करन की शूटर की मदद से उसकी हत्या करायी थी. हत्या का आरोपी प्रेमी की पहचान बिक्रम थाना क्षेत्र निवासी रणधीर कुमार उर्फ धीरू के रूप में हुई है. एएसपी दानापुर भानु प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी ने पुलिस के समक्ष बताया कि गांव की ही युवती से उसका प्रेम प्रसंग था. उसके परिजन उसकी शादी करवाना चाहते थे. जिसका वह विरोध करता था. उसी बीच बिक्रम के रहने वाले कमल किशोर ने उसकी प्रेमिका की शादी अपने भतीजे से तय कर दी. जिसके बाद रणधीर ने कमल किशोर को इस बाबत धमकी भरा खत लिखकर उसके पुत्र की हत्या करने की बात कही थी. लेकिन कमल किशोर ने उक्त युवती की अपने भतीजे से शादी करा दी. युवती की शादी के बाद भी दोनों प्रेमी मोबाइल से एक-दूसरे के संपर्क में थे. इसी बीच रणधीर ने कमल किशोर के पुत्र करन की हत्या की साजिश शूटरों की मदद से रच डाली. वहीं उसकी दानापुर के बेली रोड में मोबाइल शॉप बंद कर घर लौटने के दौरान बाइक सवार शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त के मोबाइल से दोनों के बीच शादी के बाद भी लंबे समय तक बातचीत के साक्ष्य मिले हैं. पूर्व में पुलिस ने मामले में प्राथमिकी अभियुक्त परीक्षित शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें