कूच बिहार : बिहार और राजस्थान के बीच मुकाबला आज

पटना. स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में 28 नवंबर से एक दिसंबर तक चलने वाली कूच बिहार ट्रॉफी मैच की पूरी तैयारी हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:50 PM
an image

पटना. स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में 28 नवंबर से एक दिसंबर तक चलने वाली कूच बिहार ट्रॉफी मैच की पूरी तैयारी हो गयी है. मैच से एक दिन पहले बुधवार को दोनों टीमों ने जम कर अभ्यास किया. मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआइ से मैच रेफरी एन संजय शर्मा, अंपायर मयूर वानखेड़े, के रवि तेजा पटना पहुंच चुके हैं. इस मैच के लिए सीनियर वीडियो एनालिस्ट संजयकुमार, वीडियो एनालिस्ट गुलशन, ऑनलाइन स्कोरर उत्पलकांत, मैनुअल स्कोरर अंशु किरन की नियुक्ति की गयी है. बिहार टीम में मो आलम-कप्तान, अदित्या सिन्हा, गौतम कुमार, पृथ्वी राज, अनुभव सिंह, पार्थ, मो तौफीक-विकेटकीपर, आयुष राज- विकेटकीपर, वासुदेव प्रसाद सिंह-उप कप्तान, अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार, सुमन कुमार, बादल कुमार, अगस्त्या, नितेश गुल्ली, अदित्या राज, सूर्यम राज, शाश्वत गिरि, आयुष कुमार सिंह, दीपेश कुमार गुप्ता, आरव झा शामिल हैं. वहीं, राजस्थान टीम में तोषित भाटिया-कप्तान, आभाष श्रीमाली, चंद्रपाल सिंह, ध्रुव शेट्ठी, गुलाब सिंह, जतिन सैनी, मो एनस, मनय कटारिया, देवेन्द्र सिंह, नावेद खान, निर्मल विश्नोई, पार्थ यादव, सचिन शर्मा, तनय थवानी, मोहित भगटानी, यश यादव, आकाश मुंडेल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version