Loading election data...

जीवित मतदाता का नाम सूची से हटाने का मामला पहुंचा निर्वाचन आयोग

पटना. जीवित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटा दिये जाने का मामला निर्वाचन आयोग पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 6:26 PM

पटना. जीवित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटा दिये जाने का मामला निर्वाचन आयोग पहुंचा.इस मामले को लेकर शनिवार को भाजपा न्यायिक विभाग के प्रमुख वरीय अधिवक्ता एसडी संजय ने नयी दिल्ली स्थित मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य के निर्वाचन पदाधिकारी व कटिहार के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज करवायी है.दरअसल, कटिहार संसदीय क्षेत्र में कथित रूप से जानबूझकर एक वर्ग विशेष के लोगों का नाम मतदाता सूची में लिखे होने के बावजूद डिलिटेड लिखकर काट दिया गया. इस तरह से जायज मतदाता का नाम नाजायज तरीके से काटकर मतदान करने से वंचित कर दिया गया. यहां तक की कुछ लोगों को यह भी जानकारी दी गयी की उनका नाम मृत घोषित करते हुए काट दिया गया, जबकि वे सदेह मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए उपस्थित थे. मौके पर भाजपा प्रवक्ता संजीव मिश्रा, दीपक वर्मा, राम अनुराग सिंह, अरविंद कुमार मंटू, अवधेश सिंह, श्वेता सिंह व संजीत तिवारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version