Patna News : जनवरी के दूसरे हफ्ते तक तैयार हो जायेगा मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड

बीएसआरडीसीएल के एमडी ने मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड फेज-1व महुली से पुनपुन तक फोरलेन के कार्यों को जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके बन जाने पर भूपतिपुर से पुनपुन तक निर्बाध यात्रा हो सकेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 2:06 AM
an image

पटना . बीएसआरडीसीएल के एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को मीठापुर-महुली के फेज-1 और गोप घाट-दीदारगंज आरओबी के कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही इन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. शीर्षत कपिल अशोक ने भूपतिपुर रैंप का निरीक्षण किया. भूपतिपुर में एक गोलंबर का निर्माण किया जायेगा. इसके बाद 400 मीटर फोरलेन सड़क के साथ 600 मीटर का रैंप का निर्माण किया जायेगा. यह रैंप पिलर नंबर-10 पर जाकर जुड़ेगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनवरी के दूसरे हफ्ते तक बचे कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके बनते ही भूपतिपुर से महुली तक एलिवेटेड रोड से जाने का रास्ता साफ हो जायेगा. महुली से पुनपुन तक फोरलेन रोड पर फरवरी से दौड़ेंगी गाड़ियां : महुली के पास समाप्त होने वाले इस एलिवेटेड रोड से पुनपुन तक करीब 2.2 किमी लंबाई में फोरलेन रोड का निर्माण भी जनवरी के अंत तक पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. इसके बनने से भूपतिपुर से पुनपुन तक की यात्रा निर्बाध रूप से की जा सकेगी. साथ ही बीएसआरडीसीएल के एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने जेपी गंगा पथ परियोजना अंतर्गत नुरूद्दीन घाट से धर्मशाला घाट तक निर्माणाधीन कार्य की समीक्षा की. इसकी लंबाई 2.914 किमी है. इसके अतिरिक्त पुराने एनएच पर स्थित गोप घाट से दीदारगंज आरओबी के कार्यों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि फरवरी माह के अंत तक सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version