संवाददाता, पटना
साइबर शातिरों ने 14 लोगों से 7.20 लाख की ठगी कर ली. वहीं, बिजली अधिकारी बन कर शातिरों ने चार लोगों से 1.62 लाख ठग लिये. खगौल रोड के सुनील कुमार रजक ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया. इसके एक-दो दिन बाद उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का कर्मी बताया और कहा कि आवेदन को अपडेट करना होगा और 10 रुपये का रिचार्ज करना होगा. शातिर ने उनसे जरूरी जानकारी पूछ खाते से करीब 38 हजार रुपये निकाल लिये.इसी तरह कंकड़बाग के शशिकांत कुमार से भी शातिरों ने बिजली मीटर अपडेट के नाम पर करीब 50 हजार रुपये, बाढ़ की किरण देवी से 57 हजार व हनुमान नगर के पार्थ सारथी से 17 हजार रुपये ठग लिये. भगवानगंज के रवि शंकर कुमार के खाते से शातिरों ने 89 हजार रुपये निकाल लिये. रवि शंकर ने पुलिस को बताया कि वह एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं. उनके पास बैंक अधिकारी बन शातिर का फोन आया. कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड से कुछ अवैध शुल्क कट रहा है. इसके बाद उसने उनके कार्ड के बारे में जानकारी ले ली और उन्हें लिंक, जिस पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और खाते से 89 हजार की निकासी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है