ऑटो सवार महिला का आभूषण और रुपये ले बदमाश हुए फरार

patna news :पटना सिटी. ऑटो में सवार बदमाश एक महिला का सोने को टॉप्स, मंगलसूत्र व 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:35 AM

पटना सिटी. ऑटो में सवार बदमाश एक महिला का सोने को टॉप्स, मंगलसूत्र व 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. पीड़ित महिला ने चौक थाना में शिकायत दर्ज करायी है. बख्तियारपुर निवासी महिला उर्मिला देवी ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि वो पटना साहिब स्टेशन के पास ट्रेन से उतर कर हाजीगंज स्थित कैलाश भवन जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी. तभी एक सीएनजी ऑटो चालक आकर बोला कि माता जी कहां जाना है. बताने पर चालक ने पीछे ऑटो पर बैठा लिया. जिसमें दो युवक अगल बगल में सवार हो गये. चालक ऑटो लेकर चौकशिकारपुर की ओर जाने लगा, तब उसने टोका कि इधर कहां ले जा रहे हैं. इसके बाद घुमाते हुए पूरब दरवाजा सब्जी बाजार के पास ऑटो रोक कर जबरन उतार दिया. इस दौरान सोने का टॉप्स, जिउतिया, मंगलसूत्र व बीस हजार रुपये समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गया. महिला की शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस फुटेज को भी खंगाल रही है. वार्ड पार्षद की पत्नी का मंगलसूत्र और चेन झपटा पालीगंज. उलार सूर्य मंदिर से पूजा कर इ-रिक्शा से वापस घर लौट रही वार्ड पार्षद की पत्नी से बदमाश सोने का मंगलसूत्र व चेन छीन कर फरार हो गये. पीड़ित ने पालीगंज थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. नगर पंचायत पालीगंज वार्ड संख्या 17 के वार्ड पार्षद प्रवीण कुमार उर्फ बब्लू डीलर की पत्नी सीमा कुमारी रविवार को उलार सूर्य मंदिर से पूजा कर इ-रिक्शा से घर लौट रही थी. धरहरा मोड़ के समीप पहुंची ही थी की बाइक सवार बदमाशों ने इ-रिक्शा रोककर सीमा के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version