12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवान के गले से चेन खींच कर भागे बदमाश, खदेड़ कर पकड़ा

पटना जंक्शन पर नेवी के जवान अभिषेक कुमार यादव के साेने की चेन दो बदमाशों ने ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में खींच ली और भागने लगे. लेकिन अभिषेक व उसके साथ रहे अन्य लोगों ने दौड़ कर दोनों को पकड़ लिया.

संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन पर छपरा डोरीगंज निवासी व इंडियन नेवी में कार्यरत अभिषेक कुमार यादव के साेने की चेन दो बदमाशों ने ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में खींच ली और भागने लगे. लेकिन अभिषेक व उसके साथ रहे अन्य लोगों ने दौड़ कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी और दोनों की धुनाई करने के बाद रेल पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये बदमाशों में नालंदा अंगारी निवासी मुन्ना कुमार व पश्चिम चंपारण के गौनहा निवासी निपेंद्र कुमार शामिल हैं. इन दोनों के पास से अभिषेक की सोने की चेन बरामद कर ली गयी है. अभिषेक अपने एक परिजन को ट्रेन संख्या 18625 में चढ़ाने के लिए आया था. ट्रेन के दरवाजे पर काफी भीड़ थी. अभिषेक अपने परिजन का सामान लेकर ट्रेन पर चढ़ा तो पीछे से दो बदमाशों ने उनके गले से चेन छीन ली. लेकिन अभिषेक को आभास हो गया कि उनके गले से किसी ने चेन खींच ली है. इसके बाद उन्होंने देखा तो पाया कि दो बदमाश उनकी चेन लेकर प्लेटफॉर्म पर दौड़ता हुआ जा रहा है. इसके बाद जवान ने दौड़ दोनों बदमाशों को पकड़ लिया.

ट्रॉली में रखे सात लाख के गहनों की कर ली चोरी, केस दर्ज करने में आनाकानी

बोरिंग रोड के आनंदपुरी के सुशीला सदर निवासी प्रभाकर कुमार के ट्राली बैग से सात लाख के गहनों की चोरी कर ली. प्रभाकर कुमार अपनी पत्नी सिमरन भूषण के साथ टाटा से बिहार एक्सप्रेस से आठ मई को पटना आ रहे थे. ट्रॉली लेकर जब प्रभाकर कुमार घर पहुंचे और जांच की तो पता चला कि उसमें रखे सात लाख के गहने गायब थे. खास बात यह है कि वे जब मामला दर्ज कराने के लिए पटना साहिब रेल थाना पोस्ट पर पहुंचे तो वहां आनाकानी की गयी और पाटलिपुत्र थाने का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद वे पटना जंक्शन जीआरपी पहुंचे उनके आवेदन पर रेल थाने में 14 मई को केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें