संवाददाता,पटना चुनाव आयोग की तरफ से गुुरुवार को बुलायी गयी राजनीतिक दलों की बैठक में राजद ने सांप्रदायिक भाषणों एवं स्लोगनों के साथ ही महिलाओं के बारे में की जा रही अपमानजनक टिप्पणियों पर स्वत: संज्ञान लेने की मांग की है. इस संदर्भ में राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से गुरुवार को राजनीतिक दलों की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में राजद की तरफ से एक दल विशेष के नेताओं ने चुनावी भाषणों में धर्म विशेष के बारे में बोलने, सांप्रदायिक भाषण एवं स्लोगन लगाए जाने के साथ ही महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें कहे जाने को आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से स्वत: संज्ञान लेने की मांग की है. आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने इस दौरान मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों से सहयोग करने को कहा गया. साथ ही कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान की समयावधि में किये बदलाव और सुप्रीम कोर्ट द्वारा वीवीपैट को मतगणना के बाद 45 दिनों तक संरक्षित रखने के निर्देश की जानकारी दी. राजनीतिक दलों को अपने स्तर से भी मतदाता पर्ची मतदाताओं को उपलब्ध कराने की पहली वाली व्यवस्था को जारी रखने को कहा . राजद की ओर से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन एवं मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह शामिल थे.बैठक में राजद , कोंग्रेस, भाजपा, जदयू, सीपीआई माले, सीपीएम, सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है