मुखिया करायेंगे शेष पंचायत सरकार भवनों का निर्माण

राज्य सरकार ग्राम पंचायतों को नयी सौगात देने जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:41 AM

संवाददाता,पटना

राज्य सरकार ग्राम पंचायतों को नयी सौगात देने जा रही है. राज्य के ग्राम पंचायतों में निर्मित होनेवाले पंचायत सरकार भवनों का निर्माण अब निर्वाचित मुखिया करायेंगे. पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राज्य में जिन ग्राम पंचायतों में अभी तक पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हुआ है. उन ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की जिम्मेवारी फिर से मुखिया को सौंपी जायेगी. पहले भी मुखिया द्वारा पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कराया जा चुका है. मुखिया का जुड़ाव अपने कार्यालय भवन से होता है. ऐसे में वह नये भवनों का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ करायेंगे. पंचायतीराज मंत्री ने बताया कि विभाग की ओर से राज्य के 8053 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कराया जाना है. अभी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को राज्य के 2000 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार निर्माण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है जबकि 2165 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version