पटना. राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठ्यक्रमों में संशोधन करते हुए कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बदलाव कर रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक सबसे अधिक जोड़ बच्चों के कौशल विकास पर दिया जा रहा है. इसमें प्रारंभिक कक्षाओं के पाठ्यक्रमों में बच्चों के कौशल विकास, बौद्धिक क्षमता, नवाचार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बच्चों को कक्षाओं में आसानी से किसी विषय को समझा जा सके इस स्तर पर एससीइआरटी द्वारा शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. प्रशिक्षण जिला स्तर पर भी अलग-अलग तिथि में दिया जा रहा है. एनसीइआरटी भी नयी शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है, ताकि गणित और विज्ञान जैसे विषय को रोचक तरीके से पढ़ाया जा सके. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमृत कुमार ने बताया कि पाठ्यक्रम के प्रति बच्चों में रोचक बढ़े, इसके लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसे लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी आधार पर पाठ्यक्रम तैयार किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है