संवाददाता, पटना राज्य में चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर प्रचार का शोर सोमवार शाम को थम जायेगा. ऐसे में चुनाव प्रचार को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरा दमखम लगा दिया है. सभी दलों के प्रमुख नेता तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हैं. इन सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को होगा. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. 13 नवंबर को मतदान के बाद वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी और चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा. इस उपचुनाव में कुल 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 33 पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं. सबसे अधिक 14 उम्मीदवार बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में हैं. वहीं दूसरे नंबर पर तरारी में 10, तीसरे नंबर पर इमामगंज (अजा) में नौ और चौथे नंबर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पांच उम्मीदवार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है