19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव: चौथे चरण का आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर, 20 अक्तूबर को होगा मतदान

Panchayat elections: बिहार में 20 अक्तूबर को पंचायत चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान होगा. इसको लेकर सोमवार को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. इस चरण में राज्य में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होना है.

पटना. बिहार में 20 अक्तूबर को पंचायत चुनाव (Panchayat elections) के लिए चौथे चरण (fourth phase) का मतदान होगा. इसको लेकर सोमवार को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. इस चरण में राज्य में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होना है. चुनाव प्रचार में जुटे उम्मीदवार अपने पक्ष में लोगों को गोलबंद करने में जुटे हैं. जनसभा, घर-घर संपर्क के माध्यम से मतदाताओं को रिझा रहे हैं.

Undefined
बिहार पंचायत चुनाव: चौथे चरण का आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर, 20 अक्तूबर को होगा मतदान 3
Undefined
बिहार पंचायत चुनाव: चौथे चरण का आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर, 20 अक्तूबर को होगा मतदान 4

कुल 75,808 नामांकन पत्र दाखिल

चौथे चरण के लिए कुल 75,808 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें 35525 पुरुष एवं 40283 महिला उम्मीदवारों चुनाव मैदान में हैं. आयोग के अनुसार ग्राम कचहरी पंच के कुल 10 हजार 888 सीटों के विरुद्ध 17 हजार 553, सरपंच के 799 सीटों के विरुद्ध 4190, मुखिया के 799 सीटों के विरुद्ध 5835, पंचायत सदस्य के 10 हजार 888 सीटों के विरुद्ध 41 हजार 120, जिला परिषद सदस्य के 119 सीटों के विरुद्ध 1131 और पंचायत समिति सदस्य के 1093 सीटों के विरुद्ध 5979 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल हुआ है.

7729 भवनों में 11 हजार 318 मतदान केंद्र

चौथे चरण में मतदान के लिए पूरे राज्य में 11 हजार 318 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 7729 भवनों में ये केंद्र बनाये गये हैं. आयोग ने दावा किया है कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं. मंगलवार की शाम से ही इसके लिए सुरक्षा बलों की तैनाती व मतदानकर्मियों की तैनाती शुरू कर दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें