आज थम जायेगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार का शोर

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर बुधवार की शाम पांच बजे दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 6:45 PM

संवाददाता, पटना. बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर बुधवार की शाम पांच बजे दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. दूसरे चरण में किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार एवं बांका लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. आखिरी दिन जनसभा और रोड शो के अलावा नुक्कड़ कार्यक्रम की व्यापक तैयारी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव, वीआइवी अध्यक्ष मुकेशसहनी, एआइएमआइएम के अध्यक्ष ओवैसी ने धुंआधार प्रचार किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधेपुरा में अपना कैंप बनाया है और वहीं से प्रचार कार्य संभाल रहे हैं. दूसरी ओर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादवने पूर्णिया में, जदयू के अन्य नेता भागलपुर में और किशनगंज में ओवैसी ने डेरा डाल रखा है. दूसरे चरण में दो लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज एवं पूर्णिया में त्रिकोणीय लड़ाई की स्थिति बनती दिख रही है. पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने मुकाबले को रोचक बना दिया है.यहां एनडीए सेजदयू के मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा का मुकाबला राजद की बीमा भारती से हो रहा है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पप्पू यादव भी मुकाबले का तीसरा कोण बनाने में जुटे हैं. इसी तरह किशनगंज में कांग्रेस के मो जावेद, जदयू के मास्टर मुजाहिद और एआइएमआइएम के अख्तरुल ईमान के बीच त्रिकोणीय लड़ाई की स्थिति बनी हुई है. कटिहार की सीट पर कांग्रेस के तारिक अनवर और जदयू के मौजूदा सांसद दुलालचंद गोस्वामी के बीच मुकाबला है. कटिहार और किशनगंज में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा हो चुकाहै. वहीं भागलपुर में राहुल गांधी ने सभा की है. पूर्णिया में पीएम मोदी ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया है. एनडीए में सम्राट और चिराग प्रतिदिन तीन सभा या रोड शो कर रहे, महागठबंधन में तेजस्वी संभाल रहे मोरचा बिहार में मौसत की तरह ही लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है.लोकसभा चुनाव 2024 की प्रथम चरण का मतदान तो संपन्न हो गया है.अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे व तीसरे चरण के चुनाव के लिये मतदाताओं को रिझाने के लिये ताकत झोंक दी है.एनडीए और इंडी गठबंधन के नेता चुनाव प्रचार के लिये दिन रात एक किये हुये हैं. उम्मीदवार क्षेत्र विशेष में मतदाताओं की जाति और समुदाय के आधार पर संबंधित पार्टी के उस जाति और समुदाय के नेताओं की मांग की जा रही है.एनडीए में स्थानीय नेताओं में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की मांग सर्वाधिक है.दोनों नेता इस प्रचंड गर्मी में अमूमन प्रतिदिन तीन सभा व रोड शो कर हैं. वहीं महागठबंधन में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी की जोड़ी बिना रूके लगातार प्रचार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version