पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 2870 तक पहुंच गयी है. मंगलवार को 133 नये मामले सामने आये. खगड़िया में सबसे अधिक 23 नये केस मिले, जबकि किशनगंज में 17, बांका में 15, भागलपुर में 14, दरभंगा व सहरसा में 12-12, सुपौल में आठ, शेखपुरा में सात, सारण में पांच, गया, गोपालगंज व लखीसराय में चार-चार, अररिया में तीन और नालंदा, वैशाली, सीवान, जमुई व मधेपुरा में एक-एक नये मरीज मिले.
नये मरीजों में भागलपुर जिले में एक चार व एक पांच वर्ष की बच्ची और एक 25 वर्ष की युवती है, जबकि शेखपुरा में एक 20 वर्ष व एक 22 वर्ष की युवती संक्रमित मिली है. अन्य सभी जिलों के संक्रमित पुरुष वर्ग से हैं. राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 800 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
कोरोना पॉजीटिव में 1900 प्रवासी हैं. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल 14 मरीजों की मौत हो चुकी है जिनमें पटना, वैशाली एवं खगडिया में दो-दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, नालंदा, बेगूसराय, सीवान एवं सारण जिले में एक-एक मरीज हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण के अब तक सबसे अधिक मामले 211 पटना से हैं जबकि रोहतास में 166, बेगूसराय में 156, मुंगेर में 148, मधुबनी में 145, खगड़िया में 143, कटिहार में 134, बक्सर में 114, जहानाबाद में108, बांका में 106, गोपालगंज में 99 मामले हैं.