बिहार : कोरोना से जंग जीत घर लौटी महिला, राज्य में चार मरीज हुए ठीक

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है. शनिवार को भागलपुर के नवगछिया का एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया गया. उसकी उम्र 65 वर्ष है. वह 18 मार्च को इंगलैंड से लौटा है. वहीं, एनएमसीच में भर्ती कोरोना पॉजीटिव एक महिला को दूसरी बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

By Rajat Kumar | April 5, 2020 6:07 AM

पटना : राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है. शनिवार को भागलपुर के नवगछिया का एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया गया. उसकी उम्र 65 वर्ष है. वह 18 मार्च को इंगलैंड से लौटा है. वहीं, एनएमसीच में भर्ती कोरोना पॉजीटिव एक महिला को दूसरी बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वह पटना के शरनम हॉस्टिपल में नर्स है. उसने मुंगेर के उस युवक का ब्लड प्रेशर नापा था, जिसकी बाद में पटना एम्स में मौत हो गयी थी.

इसके साथ ही स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या चार हो गयी है.स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में तीन संस्थानों में कोरोना वायरस की जांच शुरू हो गयी है. शुक्रवार तक कुल 2629 सैंपलों की जांच करायी गयी. उन्होंने बताया कि राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस (आरएमआरआइ),पटना में अब तक कुल 2239 सैंपलों की जांच की गयी. जांच में इस संस्थान में कुल 20 पॉजिटिव पाये गये हैं. संस्थान में अभी 500 सैंपलों की जांच की जानी शेष है. उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइपीएस) पटना में शुक्रवार तक कुल 362 सैंपल की जांच की गयी, जिनमें 12 सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं. यहां पर अभी तक 420 सैंपल जांच के लिए लंबित हैं. इधर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 28 सैंपलों की जांच की गयी है. यहां एक भी पॉजिटिव सैंपल नहीं मिला है.

बता देें कि बिहार के भागलपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के एक अन्य मामले की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है, जबकि इससे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने बताया कि भागलपुर के नौगछिया निवासी एक व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Next Article

Exit mobile version