17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर मटरगस्ती करनेवालों पर हो रही कार्रवाई

बिक्रमगंज (कार्यालय) : दो दिनों तक शिथिल रहनेवाले अधिकारी गुरुवार को सख्त दिखे. शहर के तेदुनी चौक पर एसडीएम ने स्वयं उपस्थित होकर मटरगस्ती करनेवाले दर्जनों लोगों की बाइक जब्त की. पुलिस झूठ बोलनेवाले कई लोगों पर डंडा भी बरसायी. दो दिनों से ठंडा पड़े अधिकारी दिल्ली की घटना के बाद सख्ती से लॉकडाउन का […]

बिक्रमगंज (कार्यालय) : दो दिनों तक शिथिल रहनेवाले अधिकारी गुरुवार को सख्त दिखे. शहर के तेदुनी चौक पर एसडीएम ने स्वयं उपस्थित होकर मटरगस्ती करनेवाले दर्जनों लोगों की बाइक जब्त की. पुलिस झूठ बोलनेवाले कई लोगों पर डंडा भी बरसायी. दो दिनों से ठंडा पड़े अधिकारी दिल्ली की घटना के बाद सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुट गयी. सभी चौक-चौराहे पर अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर बाहर निकलनेवाले लोगों को फटकार लगाते हुए लॉकडाउन के पालन नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी. शहर व गांव में गाड़ियों से प्रचार-प्रसार कर लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दी गयी. मटरगस्ती करनेवाले कई लोगों पर पुलिस ने लाठियां चटकायी. शहर के तेंदुनी चौक पर पुलिस ने कई लोगों को दौड़-दौड़क पीटा. पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन का अच्छा-खासा असर देखने को मिल रहा था. इधर दो दिनों से पुलिस प्रशासन के कुछ सुस्त पड़ जाने से लोग घर से बाहर निकलने लगे थे. गुरुवार को अनावश्यक सड़क पर घूम रहे लोगों से पुलिस ने पूछताछ की, तो कुछ लोग अनावश्यक तर्क करने लगे. जिस पर पुलिस ने खेदेड़-खदेड़ कर पीटना शुरू कर दिया.

94 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार संझौली (रोहतास). स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात थाना क्षेत्र के मोतिहारी गांव में छापेमारी कर एक घर से 94 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष कामेश्वर नारायण यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी गांव में छापेमारी कर मुकेश सिंह उर्फ मिश्रा घर से 94 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. धंधेबाज पुलिस की भनक मिलते ही अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. धंधेबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. देवी मां के गीतों से गुंजायमान हुआ गांव व शहर घरों में ही लोगों ने मां काली की पूजा बिक्रमगंज/संझौली. रामनवमी का त्योहार अनुमंडल क्षेत्र में श्रद्धा से मनाया गया. मंदिरों के बंद होने के कारण लोग अपने-अपने घरों पर की मां काली व दुर्गा की पूजा की. पूजा में लोगों में श्रद्धा जरूर दिखी, लेकिन लॉकडाउन के कारण उत्साह नहीं रहा. सभी देवी स्थानों जहां इस अवसर पर हजारों की भीड़ लगती थी. वहां वीरानगी छायी रही. कहीं, पुरोहित मां की पूजा मां के चौखट पर ही किये. गांव व शहरों में मां के गीत जरूर सुनाई दिये, लेकिन महिलाएं अपने-अपने घरों के अंदर ही मां के गीत अहले सुबह से गाती रहीं. संझौली प्रतिनिधि के अनुसार पूरे देश दुनिया में फैले जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव में लॉकडाउन का पालन करते हुए रामनवमी की श्रद्धा से की गयी. अहले सुबह तक देवी मां के अनेक नामो व रूपों पर आधारित श्रद्धालु महिलाओं द्वारा गाये जा रहे मधुर गीतों से पूरा गांव व शहर भक्तिमय बना रहा. महिलाएं मध्यरात से ही घरों में कलश स्थापित कर मां की पूजा-अर्चना धार्मिक अनुष्ठान के साथ करने में जुट गयीं. परंपरा के अनुसार गौ दूध में बना खीर व दालपूड़ी बनाकर श्रद्धालु महिलाएं मां शीतला को प्रसाद के रूप में अर्पित कर अपने परिवार सहित देश दुनिया के कल्याण हेतु कामनाये की. मां की पूजा करनेवाली महिला श्रद्धालु बिंदा देवी, शिव कुमारी देवी, संगीता कुमारी, रिंकू सिंह, कुमारी नीलम सिंह ने बताया कि शक्ति की देवी मां शीतला की पूजा से देश दुनिया में महामारी के रूप में फैला जानलेवा बीमारी कोरोना से लोगों का बचाव होगा. श्रद्धा व भक्ति के साथ मना रामनवमीदिनारा (रोहतास). प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी का पर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया. लॉकडाउन के बाद भी पूजा पर अधिक फर्क नहीं पड़ा. अंतर यही रहा की इस बार की रामनवमी में लोग अपने घरों में भगवान राम, मां जगदंबा की आराधना की. चैती नवरात्र के अवसर पर लोग अपने घरों में मां दुर्गा की स्थापना कर पाठ किया. जो रामनवमी के हवन के साथ समाप्त हुआ. बहुत से श्रद्धालु नौ दिनों तक उपवास रख हवन के साथ अपना व्रत की समाप्त किया. वर्षों बाद सुना रहा माता यक्षिणी भवानी का प्रांगण लॉकडाउन के चलते वर्षों बाद माता यक्षिणी भवानी का प्रांगण रामनवमी के दिन सुना रहा. रामनवमी के दिन लगभग पूरे क्षेत्र के लोग पुआ-पकवान लेकर यक्षिणी भवानी मंदिर में पहुंचते हैं और संकल्प करवाकर प्रसाद चढ़ाते ब्राह्म्णों व अपने हित-मित्रों को भोजन कराते हैं. प्रत्येक वर्ष रामनवमी के दिन हजारों की भीड़ पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन जाती थी.

इस बार सुना पड़ा रहा. मास्क, सैनिटाइजर, साबुन व हैंडवॉश का वितरण नासरीगंज (रोहतास). कोरोना से बचाव के संसाधनों का वितरण प्रखंड कार्यालय, पवनी, इटिम्हा, अतिमीगंज समेत कई गांवों में विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह व जदयू नेता आलोक कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के माध्यम से करवाया. एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने व अपने-अपने घरों में रहने का आग्रह किया. मौके पर राजू सिंह, सिकंदर सिंह, शशि कुमार, गोलू कुमार आदि थे. मुखिया ने गरीबों के बीच बांटी खाद्य सामग्री नासरीगंज (रोहतास). कोरोना वायरस जैसे संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा लॉकडाउन में पडुरी पंचायत के मुखिया रीता देवी ने पडुरी गांव में खाद सामग्री का वितरण किया. प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया 5000 रुपये का दान नासरीगंज (रोहतास). प्रखंड क्षेत्र के धुस पर स्थित सोन वैली इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर संगीता गुप्ता ने कोरोना वायरस से संक्रमण को लेकर 5000 रुपये का दान प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दिये. लॉकडाउन नियम पालन से ही जीवन सुरक्षित फोटो-2 कैप्सन- घर से बाहर निकली महिला को समझाते एसडीएम. बिक्रमगंज (कार्यालय). अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शहर से लेकर गांवों तक एसडीएम विजयंत व एसडीपीओ राजकुमार ने लोगों को जागरूक करने लिए अभियान चलाया. उन्होंने ने लॉकडाउन के नौ वें दिन लोगों को जागरूक करने लिए विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यम से शहर से लेकर गांवों तक जाकर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन नियम का पालन करने व घरों में सपरिवार सुरक्षित रहने की सलाह दी. संक्रमण से बचने के लिए एसडीएम विजयंत कुमार ने बताया कि वह अपने हाथों को निरंतर सैनिटाइजर युक्त हैंड वाश से धोते रहे. मुंह को बराबर मास्क, रूमाल, तौली से ढके रखें. दूसरे लोगों से लगभग एक मीटर की दूरी बनाये रखें. लोगों के समूह से दूर रहे. अनावश्यक घर से बाहर न निकले. सर्दी, बुखार, खांसी निरंतर रहने पर डॉक्टर से तत्काल परामर्श लें. जागरूकता के तहत वह शहर के मुख्य तेंदुनी चौक पर अनावश्यक रूप से सड़क पर निकले लोगों से हाथ जोड़कर लॉकडाउन नियम का पालन करने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें