मोकामा. सोनपुर घाट से गंगा में बहकर 100 किमी दूर मोकामा पहुंची वृद्धा
नहाने के दौरान हाजीपुर के सोनपुर घाट से गंगा में बहकर एक 60 वर्षीया महिला 100 किमी दूर मोकामा के मेकरा गांव पहुंच गयी.
प्रतिनिधि, मोकामा नहाने के दौरान हाजीपुर के सोनपुर घाट से गंगा में बहकर एक 60 वर्षीया महिला 100 किमी दूर मोकामा के मेकरा गांव पहुंच गयी. यहां नाव सवार लोगों ने किसी तरह महिला की जान बचा ली. खास बात यह है कि महिला तैरना भी नहीं जानती थी. जानकारी के मुताबिक, प्रमिला देवी अपने पति के साथ चार अक्टूबर की सुबह सात बजे नवरात्रि स्नान के लिए हाजीपुर में गंगा नदी के सोनपुर घाट गयी थी. नहाने के दौरान गंगा नदी की तेज धार में अचानक पति-पत्नी दोनों बहने लगे. तेज धार में बहते-बहते दोनों काफी दूर चले गये. गंगा नदी में किसी तैरती हुई चीज का सहारा लेकर वह पानी में बहते-बहते हाजीपुर के सोनपुर घाट से 100 किलोमीटर दूर सुबह 9:30 बजे मोकामा थाना के मेकरा गांव पहुंचीं. करीब ढाई घंटे तक वह गंगा की तेज धार से लड़ती रहीं. जब वे तैरते-उतरते किसी तरह मेकरा गांव पहुंची, तब किनारे पर किसी ने महिला की बचाओ-बचाओ की आवाज सुनी. इसके बाद कुछ लोग नाव लेकर महिला तक पहुंचे और उसे किसी तरह गंगा नदी की तेज धारा से खींचकर नाव में चढ़ा लिया. वहां डॉक्टर को बुलाकर महिला का इलाज कराया गया और अब वह पूरी तरह से ठीक हैं. हालांकि उनके पति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इधर, परिजन सोनपुर घाट के आसपास उसकी तलाश में जुटे थे. लेकिन लापता महिला का कोई सुराग नहीं मिला. परिजन को अनहोनी की आशंका सता रही थी. महिला को बचाने के बाद लोगों ने परिजन को इसकी जानकारी दी. परिजन मेकरा गांव पहुंचकर महिला को साथ लेकर गये. परिजनों ने नाविक और ग्रामीणों का आभार जताया. बताया जा रहा है महिला सोनपुर की निवासी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है