जिसने बिहार में अपराध पैदा किया, वह इस पर ना ही बोले

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिसने बिहार में अपराध पैदा किया हो उसे अपराध पर बोलने का हक नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 1:15 AM

संवाददाता, पटना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिसने बिहार में अपराध पैदा किया हो उसे अपराध पर बोलने का हक नहीं है. उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा हाल में जारी आपराधिक घटनाओं की सूची जारी करने पर कहा कि पहले उन्हें राजद काल के आपराधिक घटनाओं की सूची जारी करनी चाहिए. डॉ जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजद को पहले की गयी गलतियों के लिए बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. जम्मू-कश्मीर से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 75 वर्षों तक राहुल गांधी के पिता, दादी, नाना सत्ता में रहे. उन्होंने कश्मीर के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सबसे जरूरी है. इसके लिए जो भी करना पड़ेगा, भाजपा उससे कभी पीछे नहीं हटेगी. आम आदमी पार्टी से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने कहा कि इस पार्टी की स्थापना भ्रष्टाचार और घोटाले की बुनियाद पर हुआ था और अब इसके ही नेता इन्हीं आरोपों में जेल जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version