सुर्खियों में बने रहने के लिए विपक्ष अलाप रहा जातीय गणना का राग: श्रवण कुमार
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्षी नेताओं के बारे में कहा है कि वे लोग सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए जातीय गणना का राग अलापते हैं.
जनसुनवाई संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्षी नेताओं के बारे में कहा है कि वे लोग सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए जातीय गणना का राग अलापते हैं. देश के कई राज्यों में इंडी गठबंधन की सरकार है , लेकिन किसी ने जातीय गणना कराने की दिशा में अब तक कोई ईमानदार पहल नहीं की है. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहे. इससे पहले तीनों मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. पत्रकारों से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए बिहार में जातीय गणना करायी और समय पर उसके आंकड़े भी प्रस्तुत किए. आज की परिस्थितियों में पूरा देश चाहता है कि जातीय जनगणना हो और शोषितों-वंचितों को उनका वाजिब हक मिले. तेजस्वी के तबादले में गड़बड़ी के आरोप को नकारा राज्य के अधिकारियों के तबादले में गड़बड़ी संबंधी तेजस्वी यादव के आरोप पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस समय वे सत्ता से हट गये हैं, तो ऐसे आरोप लगा रहे हैं. जब सत्ता में रहते हैं तो उनकी भाषा बदली रहती है. भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी अपराध से समझौता नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जब सरकार का हिस्सा होते हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफों में कसीदे गढ़ते हैं और विपक्ष में जाते ही उन्हें कई कमियां नजर आने लगती हैं. बॉक्स सितंबर के अंत तक शिक्षकों के तबादले की नयी नीति पूरी तरह होगी तैयार : सुनील कुमार शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापना संबंधित नयी नीति संबंधी पत्रकारों के सवाल पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सितंबर के अंत तक इस नीति से संबंधित सभी तैयारी पूरी हो जायेगी. इसमें दिव्यांग शिक्षक, असाध्य रोगों से पीड़ित शिक्षक, महिला शिक्षक और शिक्षक दंपती से जुड़े मामलों को प्राथमिकता दी जायेगी. साथ ही विशेष परिस्थिति का भी ख्याल रखा जायेगा. ऑनलाइन हाजिरी के संबंध में पूछे जाने पर सुनील कुमार ने कहा कि पारदर्शिता लाने के लिए विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है. किसी भी व्यवस्था में बेहतरी के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, इससे समय की भी काफी बचत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कहीं बाढ़ या जलजमाव जैसी स्थिति है तो संबंधित जिला अधिकारी विद्यालयों को बंद करने का निर्णय ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि डाटा बैंक तैयार करने के लिए प्राइवेट और सरकारी स्कूल के बच्चों का आधार सीडिंग हो रहा है. मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, वरीय नेता प्रो नवीन आर्या चंद्रवंशी और विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है