सुबह तीन बजे भक्तों के दर्शन के लिए खुल जाएगा पंचरूपी हनुमान मंदिर का पट
राजवंशी नगर स्थित पंचरूपी हनुमान मंदिर में भव्य तरीके से रामनवमी मनाया जाएगा. सुबह तीन बजे से ही भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर का पट खुल जाएगा.
संवाददाता, पटना शहर के राजवंशी नगर स्थित पंचरूपी हनुमान मंदिर में भव्य तरीके से रामनवमी मनाया जाएगा. सुबह तीन बजे से ही भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर का पट खुल जाएगा. यह जानकारी मंदिर प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष इंदू भूषण कश्यप दी. उन्होंने बताया कि रामनवमी उत्सव के लिए मंदिर की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. 17 अप्रैल को रामनवमी के शुरुआत होने के बाद रात्रि के 12 बजे से 3 तक रामजी एवं हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. इस दौरान उन्हें पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराकर नया वस्त्र धारण कराया जायेगा. बता दें कि, भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर में स्त्री व पुरुष के प्रवेश के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. बीपीएससी की ओर से पुरुष व चिड़ियाखाना की ओर से महिलाओं का प्रवेश होगा. गर्मी को देखते हुए भक्तों के लिए नींबू पानी की व्यवस्था जाएगी. वहीं, प्रेम कुमार व मोहित प्रकाश ने बताया कि बुधवार को दिन के 11:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक मंदिर का पाठ बंद हो जाएगा और भगवान रामजी के जन्म के बाद पूजा अर्चना भोग प्रसाद के बाद फिर 12:30 बजे से पूजा अर्चना की जायेगी. इसमें बाहर से आये पंडित भी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजन के लिए महावीर मंदिर से 10 क्विंटल नैवेद्यम मंगाया गया है. साथ ही स्थानीय दुकानदारों को भी पूजा के लिए लड्डू बनाने कहा गया है. मंदिर के कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा व उपमुख्य पुजारी संतोष तिवारी ने बताया की विधि व्यवस्था संचालन के लिए प्रशासन से मदद मांगी गयी है. मौके पर मंदिर न्यास के सदस्य भगवान राम, आलोक कुमार, पुजारी अजय झा सहित कई लोग मौजूद रहे.