प्रतिभागियों ने कला और संगीत से बिखेरी छटा

इंटर आइआइटी कल्चरल मीट 7.0 के दूसरे दिन शुक्रवार को आइआइटी पटना में सांस्कृतिक उत्सव ने परिसर को एक नये रंग और ऊर्जा से भर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:10 AM

लाइफ रिपोर्टर @पटना इंटर आइआइटी कल्चरल मीट 7.0 के दूसरे दिन शुक्रवार को आइआइटी पटना में सांस्कृतिक उत्सव ने परिसर को एक नये रंग और ऊर्जा से भर दिया. इस दिन विविध और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने न केवल दर्शकों को मुग्ध किया, बल्कि प्रतिभागियों ने अपनी कला, रचनात्मकता और उत्साह से सभी को हैरान भी कर दिया. इंडिया क्विज, समूह नृत्य, संसदीय डिबेट, एकल गायन, नुक्कड़ नाटक जैसे विविध कार्यक्रमों ने विभिन्न सभागृहों में अपने आकर्षण से दर्शकों का दिल छू लिया. इन कार्यक्रमों ने छात्रों की बहुंमुखी प्रतिभा और सांस्कृतिक गहरायी का अद्वितीय प्रदर्शन किया. बैंड्स प्रतियोगिता : कला के प्रदर्शन से लोगों को झुमाया दूसरी ओर हेलीपैड ग्राउंड पर आयोजित बैंड प्रतियोगिता ने संगीत प्रेमियों को आनंदित कर दिया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न बैंड्स ने रॉक, पॉप और भारतीय संगीत के मिश्रण में अपनी कला का प्रदर्शन किया. बैंड्स ने अपनी संगीत से भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया. आकर्षक ग्रुप डांस से दर्शकों को किया मुग्ध विभिन्न आइआइटी की टीमों ने एक के बाद अपने आकर्षक ग्रुप डांस से दर्शकों को मुग्ध कर दिया. सबसे प्रमुख आकर्षण था स्केचिंग प्रतियोगिता, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता के माध्यम से आइआइटी पटना के परिसर को एक जीवंत कला केंद्र में बदल दिया. विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों ने अपने कैनवास पर सुंदर चित्र बनाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version