मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर किया हंगामा, मारपीट का आरोप
Patna Newsचित्रगुप्त नगर थाने के मुन्नाचक स्थित परमहंस इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजी के सामने लोगों ने गुरुवार की रात काफी हंगामा किया
संवाददाता, पटना चित्रगुप्त नगर थाने के मुन्नाचक स्थित परमहंस इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजी के सामने लोगों ने गुरुवार की रात काफी हंगामा किया. स्थिति अनियंत्रित होने लगी, तो पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग कर अस्पताल के सामने से भीड़ को हटाया. जानकारी मिलने पर सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत, पत्रकार नगर, कंकड़बाग व चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. घटना के कारण अस्पताल के सामने काफी अफरातफरी का माहौल था. स्थानीय लोगों का आरोप था कि अस्पताल के बाउंसर व कर्मियों ने मरीज व उसके परिजनों के साथ मारपीट की और अस्पताल से बाहर निकाल दिया. इस संबंध में गया की मरीज सुनीता सिन्हा के पति उमाशंकर ने चित्रगुप्त नगर थाने में अस्पताल प्रशासन व उनके बाउंसर पर मारपीट, जानलेवा हमला, छेड़खानी करने व अन्य आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है. अस्पताल प्रशासन ने भी मरीज व उनके परिजनों के खिलाफ में लिखित शिकायत की है. एएसपी सदर स्वीटी सेहरावत ने बताया कि मरीज को दिखाने के लिए अस्पताल प्रशासन व मरीज के परिजनों के बीच विवाद हुआ था. स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर आवेदन मिला है, जांच की जा रही है. गया जिला निवासी उमाशंकर प्रसाद पत्नी सुनीता सिन्हा, बेटे विक्रांत कुमार व पुत्री के साथ न्यूरो के इलाज के लिए परमहंस इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजी अस्पताल आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है