Patna News : राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन को धमकी देने वाला गाजियाबाद से पकड़ाया, पुलिस ने बांड भरवा कर छोड़ा

राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन को फोन कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपित मनीष चौधरी को गाजियाबाद से पकड़ लिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने बांड भरवा कर उसे छोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:37 AM

संवाददाता, पटना : महुआ विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन को फोन कर जान से मारने और कार्यालय जलाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक मनीष चौधरी को गाजियाबाद से पकड़ लिया है. इस संबंध में गुरुवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि फोन करने वाला शख्स मनीष चौधरी मूल रूप से महुआ का ही रहने वाला है. पातेपुर में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद पारिवारिक विवाद शुरू हो गया. इसके बाद वह गाजियाबाद में जमीन लेकर वहां शिफ्ट हो गया. मनीष को पत्नी व उसके बच्चे से नहीं मिलने दिया जा रहा था. इस फरियाद को लेकर मनीष विधायक डॉ मुकेश रौशन के पास गया था. काफी दिन होने के बाद भी जब मामले का निबटारा नहीं हुआ और पत्नी व बच्चे से नहीं मिलने दिया गया, तो उसने मोबाइल से विधायक डॉ मुकेश रौशन को फोन किया. आरोपित युवक ने पुलिस को बताया कि मैंने धमकी नहीं दी है. मैं फरियादी बन कर कॉल किया था कि मुझे परिवार वाले से नहीं मिलने दिया जा रहा है. अगर मेरे मामले का समाधान नहीं किया गया, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. आरोपित ने पुलिस से कहा कि इससे ज्यादा मैंने फोन पर कुछ नहीं कहा. वहीं, डीएसपी ने बताया कि धमकी देने का साक्ष्य अब तक नहीं मिला है. आरोपित द्वारा बतायी गयी बात अब तक की जांच में सही पायी गयी है. धमकी देने से संबंधित साक्ष्य विधायक से मांगा जायेगा. पुलिस ने कहा कि आरोपित ने यह माना है कि उसने कॉल किया था, लेकिन धमकी नहीं दी है. फिलहाल आरोपित मनीष चौधरी को पुलिस ने बांड भरवा कर छोड़ दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version