26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक चला रहा था गौरीचक थाने का चालक, लोगों ने दौड़ाया

फुलवारीशरीफ . गौरीचक थाने का निजी वाहन चालक चोरी की बाइक चलाते हुए देखा गया. बाइक मलिक ने जब अपनी चोरी हुई बाइक को देखा तो वह उसके पीछे दौड़ा.

फुलवारीशरीफ . गौरीचक थाने का निजी वाहन चालक चोरी की बाइक चलाते हुए देखा गया. बाइक मलिक ने जब अपनी चोरी हुई बाइक को देखा तो वह उसके पीछे दौड़ा. यह देख बाइक चला रहा युवक गौरीचक थाने में चला गया. बाइक मालिक वहां जब जाकर पूछाताछ करने लगा तो पता चला बाइक चला रहा युवक गौरीचक थाने का निजी वाहन चालक मुन्ना है. इस घटना का खुलासा होने के बाद थाना पुलिस में हड़कंप मच गया. बाइक मालिक पिंटू और गौरीचक थाने का निजी वाहन चालक मुन्ना और वहां मौजूद लोगों में तू-तू मैं-मैं होने लगी. इसकी जानकारी लोगों ने थानाध्यक्ष अमित कुमार को दी. धनरूआ के चक जुलाह गांव का रहने वाला पिंटू कुमार एक ट्रैक्टर चोरी के मामले को लेकर गौरीचक पहुंचे थे. पिंटू कुमार ने बताया कि गौरीचक बाजार में उन्होंने अपनी पल्सर बाइक को एक युवक को चलाते देखा. उन्होंने बताया कि उनकी पल्सर बाइक 16 मार्च 2023 को उनके घर के पास से चोरी हो गयी थी. बाइक चोरी की शिकायत उन्होंने धनरूआ थाना में लिखित दी थी. दो साल बाद भी उनकी बाइक को पुलिस बरामद नहीं कर पायी. इस बीच अपनी बाइक को एक युवक को चलाते देखा तो वह उनके पीछे दौड़े. उन्होंने बताया कि उनकी पल्सर बाइक का नंबर चेंज कर दिया गया था और बाइक लेकर युवक चलाते हुए गैरीचक थाना में चला गया. उन्होंने गौरीचक थाना के निजी वाहन चालक मुन्ना के खिलाफ जांच करने की बात उठायी. इस मामले को लेकर गौरीचक थाना के पास कई लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों का कहना था कि अगर चोरी गयी बाइक गौरीचक थाना इलाके में बरामद भी हुई लावारिस हालत में तो उसकी जांच पड़ताल करने के बाद बाइक मलिक को सूचना देनी चाहिए थी. इस पूरे मामले में गौरीचक थानाध्यक्ष अमित कुमार से बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि जो बाइक उनके थाने के निजी वाहन चालक मुन्ना चला रहा था वह बाइक गौरीचक थाना क्षेत्र से ही कुछ माह पहले लावारिस हालत में बरामद हुई थी. पुलिस दूसरे मामले में व्यस्तता के चलते इस बाइक के बारे में ठीक से जांच पड़ताल नहीं कर पायी. उन्होंने बाइक मलिक पिंटू को कहा कि उनकी बाइक है तो इसकी कागजात दिखाएं और अपनी बाइक लेकर चले जाएं. थानाध्यक्ष ने धनरूआ थाना पुलिस से बारे में छानबीन की तो पता चला कि पल्सर बाइक पिंटू कुमार की 16 मार्च 2023 को चोरी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें