बाढ़ से सुरक्षा व सिंचाई के लिए भूअर्जन की समस्या होगी दूर
राज्य में बाढ़ से सुरक्षा तथा सिंचाई की जल संसाधन विभाग की कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए भूअर्जन में आ रही बाधाओं को प्रमंडलीय आयुक्त और जिला पदाधिकारियों के साथ समन्वय से दूर किया जायेगा. इ
संवाददाता, पटना
राज्य में बाढ़ से सुरक्षा तथा सिंचाई की जल संसाधन विभाग की कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए भूअर्जन में आ रही बाधाओं को प्रमंडलीय आयुक्त और जिला पदाधिकारियों के साथ समन्वय से दूर किया जायेगा. इस मुद्दे पर पटना में मंगलवार को प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग के. सेंथिल कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण के अभियंता प्रमुख मनोज रमण, सिंचाई सृजन के अभियंता प्रमुख नंद कुमार झा, मुख्य अभियंता, योजना एवं मोनिटरिंग संजय कुमार ओझा सहित जल संसाधन विभाग के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए.
बैठक में तय किया गया कि जल संसाधन विभाग के प्रक्षेत्र के अभियंता भूअर्जन की समस्या को दूर करने में जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग प्राप्त करेंगे. बैठक में बाढ़ से सुरक्षा के लिए तैयार बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना के विभिन्न चरणों के लिए भू-अर्जन में आ रही समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित जिला पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है