– नगहर (एनएच-139) से परेब (बिहटा) के पास बनेगा वैकल्पिक मार्ग – कन्हौली चौक से कोइलवर फोरलेन तक सड़क का चौड़ीकरण होगा संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहटा में जाम की समस्या का शीघ्र समाधान होगा. उन्होंने कहा कि नगहर (एनएच-139) से परेब (बिहटा) के पास एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण होने से जाम की समस्या पर बहुत हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा. यह सड़क लगभग 23 किमी लंबी होगी. इससे कनपा-बिक्रम से आने वाले वाहन बिना बिहटा चौक आते हुए भोजपुर की ओर जा सकेंगे. वहीं कन्हौली चौक से कोइलवर फोरलेन तक सड़क के चौड़ीकरण से जाम की समस्या बहुत हद तक दूर हो सकेगी. यह सड़क एनएचएआइ के अधीन है. उपमुख्यमंत्री ने ये बातें गुरुवार को बिहटा जाम की समस्या के समाधान के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च स्तरीय बैठक में कहीं. बैठक में संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी सहित पटना, भोजपुर और सारण के डीएम व एसपी भी उपस्थित रहे. बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में तथ्यों की जानकारी दी. वहीं अपर आरक्षी महानिदेशक (यातायात) द्वारा एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहटा जाम की समस्या को लेकर मुख्य सचिव ने भी छह जनवरी 2025 को एक बैठक की थी. सभी संबंधित पदाधिकारियों को समेकित प्रयास कर सभी आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया है ताकि इस समस्या का यथाशीघ्र निदान हो सके. समीक्षा बैठक में एनएचएआइ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. उन्हें कन्हौली चौक से कोइलवर फोरलेन तक सड़क की चौड़ीकरण का निर्देश दिया गया. उप मुख्यमंत्री ने बताया कि मनभावन चौक (भोजपुर) से झंगा चौक (सारण) को जाने वाली पांच किमी सड़क के फ्लैंक की अविलंब मरम्मति का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया है. इसकी मरम्मति से जाम की समस्या पर बहुत हद तक नियंत्रण किया जा सकेगा. जाम से प्रभावित प्रमुख स्थलों पर 24 घंटे सातों दिन पुलिस की तैनाती की जा रही है. छोटे वाहनों को समस्या नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है