संवाददाता,पटना बिहार के सरकारी स्कूलों में विशेष आधार पर प्रस्तावित स्थानांतरण की प्रक्रिया कब शुरू होगी? इस बारे में अभी तक शिक्षा विभाग की तरफ से अभी कोई अपडेट नहीं आया है. हालांकि, इससे पहले शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया था कि जनवरी प्रथम सप्ताह में शिक्षकों की मांग के आधार पर उनकी पसंद की जगह पर स्कूल आवंटित कर दिये जायेंगे . फिलहाल विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस बारे में तबादले की प्रक्रिया अब जनवरी में ही शुरू हो पायेगी. दरअसल देखा जा रहा है कि प्रतिदिन अच्छी -खासी संख्या में आवेदन करने वाले शिक्षक जानकारी लेने पहुंच रहे हैं. पोर्टल के जरिये तबादले किये जाने हैं. विभाग अधिकतम शिक्षकों को संतुष्ट करने की रणनीति पर काम कर रहा है. जानकार बताते हैं कि आये आवेदनों में सबसे अधिक आवेदन पटना जिले से संंबंधित हैं. हालांकि, किस जिले के लिए कितने आवेदन आये हैं,उनकी संख्या का पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार राज्य के सरकारी स्कूलों के कुल 5,45,270 शिक्षकों में से 35 प्रतिशत (1,90,332) शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है