30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीत-गजल व भजनों को पेश कर कार्यक्रम को बनाया यादगार

बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नृत्य, संगीत की प्रस्तुति नाटक का मंचन किया गया.

संवाददाता, पटना बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नृत्य, संगीत की प्रस्तुति नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने किया. मिथिलेश मिश्र ने कहा कि कार्यक्रम के जरिये कर्मियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत भी होते हैं. कार्यक्रम के दौरान रश्मि चौधरी ने कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा. गीत-गजलों व भजनों को पेश कर कार्यक्रम को यादगार बनाया. ‘बाबूजी का पासबुक’ नाटक का हुआ मंचन : माता-पिता अपने बच्चों की हर इच्छा को पूर्ण करने के लिए अपनी जरूरतों को कम कर देते हैं. बच्चों को पढ़ा-लिखा कर शादी-ब्याह कर उनका घर संसार बसाते हैं. समय आने पर बच्चे माता-पिता को अपने से दूर करने के साथ उनकी जमा पूंजी पर नजरे गड़ाये रखते हैं. पिता के पास रखी जमा पूंजी को लेकर भाई-भाई का दुश्मन बन जाता है. धन के लालच में देखते-देखते रिश्ते तार-तार होने के साथ घर परिवार बिखर जाता है. मानवीय रिश्तों पर आधारित कहानी ‘बाबूजी का पासबुक’ नाटक का मंचन रविवार को रवींद्र भवन सभागार में किया गया. मधुकर सिंह लिखित व एएन प्रभाकर विशाल द्वारा निर्देशित नाटक के दौरान कलाकारों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. नाटक मंचन के दौरान डॉ नित्यानंद सिंह, रणजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार झा आदि ने अभिनय किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें