बिहार और यूपी की रणजी टीम तैयार, कल से मुकाबला

बिहार और उत्तर प्रदेश की टीमें रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मुकाबला गुरुवार से मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:47 AM
an image

पटना. बिहार और उत्तर प्रदेश की टीमें रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मुकाबला गुरुवार से मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जायेगा. दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी और इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को शानदार खेल देखने को मिलेगा. पटना पहुंचने के बाद उत्तर प्रदेश की टीम ऐतिहासिक पटना साहेब गुरुद्वारा पहुंची और गुरुद्वारे में माथा टेक सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा. मौके पर बीसीए की तरफ से लाइजनिंग ऑफिसर रुपका कुमार मौजूद रहे. गुरुद्वारा से लौटने के बाद यूपी की टीम मोइनुल हक स्टेडियम पहुंची और वहां अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. टीम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का प्रैक्टिस किया. वहीं, बिहार टीम के खिलाड़ियों ने भी नेट पर जम कर अभ्यास किया. घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उठाने के लिए बिहार की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. बिहार की टीम ने हाल के सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है और इस मुकाबले में भी अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है. कोच और कप्तान ने खिलाड़ियों को जीत के लिए रणनीतिक निर्देश दिए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश की टीम भी अपनी बेहतरीन फॉर्म और अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर मजबूत चुनौती पेश करने की तैयारी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version