बड़ी पटनदेवी मंदिर का रास्ता होगा चौड़ा, हटाया जायेगा अतिक्रमण
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्राचीन विरासत स्थल में शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर, अंगमकुआं शीतला माता मंदिर, सिद्ध शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मंदिर, खानकाह मुनएमिया तकिया शरीफ, पटना सिटी व खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ में पर्यटकीय सुविधाओं के लिए चल रहे विकास व सौन्दर्यीकरण कार्यों में तेजी लाएं.
प्रतिनिधि, पटना सिटी
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्राचीन विरासत स्थल में शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर, अंगमकुआं शीतला माता मंदिर, सिद्ध शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मंदिर, खानकाह मुनएमिया तकिया शरीफ, पटना सिटी व खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ में पर्यटकीय सुविधाओं के लिए चल रहे विकास व सौन्दर्यीकरण कार्यों में तेजी लाएं. डीएम बुधवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में कार्यों में अद्यतन प्रगति का जायजा लेते अधिकारियों व अभियंताओं को तेजी से कार्य करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर प्राचीन विरासत स्थलों को बरकरार रखने के लिए विकास व सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि बड़ी पटनदेवी मंदिर में रास्ते का चौड़ीकरण होगा. अतिक्रमण को भी चिह्नित कर हटाने का निर्देश दिया. एसडीओ पटना सिटी सत्यम सहाय को कार्रवाई का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि पटन देवी मंदिर परिसर के विकास के लिए 14 स्वीकृत योजनाओं में नौ योजनाएं पूर्ण हैं. इसमें पांच योजना तकनीकी वजह से लंबित है. कार्यपालक अभियंता को कार्य शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया. वहीं अशोक राजपथ मुख्य सड़क के निकट छोटी पटनदेवी मंदिर के प्रवेश द्वार का निर्माण होना है. कार्यपालक अभियंता को नगर निगम के तकनीकी पदाधिकारी के साथ समन्वय कर कार्य शीघ्र करने का निर्देश दिया गया. अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में छह योजना में मंदिर के आगे घेराबंदी, नाला का निर्माण, निकास द्वार, कोटा स्टोन का कार्य, सामुदायिक भवन की मरम्मति व तार लगाने का कार्य है. इसमें पांच योजना पूर्ण हो गयी है.खानकाह तकिया शरीफ की छत की हो रही ढलाई खानकाह तकिया शरीफ के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा में अभियंता ने बताया कि दो योजनाओं में महिला सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण है. पुरुष सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. प्रथम तल के छत की ढलाई चल रही है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता को एक माह में कार्य पूरा कराने व अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को कार्य का अनुश्रवण करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है