Patna News : कलेक्ट्रेट जाने को एएन सिन्हा संस्थान के पीछे से बनेगा रास्ता

नये कलेक्ट्रेट भवन जाने के लिए एएन सिन्हा संस्थान के पीछे से रास्ता बनेगा. यह रास्ता केवल पैदल यात्रियों के लिए होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 1:16 AM

प्रमोद झा,पटना : नये कलेक्ट्रेट भवन जाने के लिए लोगों की सुविधा के लिए एएन सिन्हा संस्थान के पीछे से रास्ता बनेगा. एएन सिन्हा संस्थान, सभ्यता द्वार से आगे नये कलेक्ट्रेट भवन के पास पहले से बने गंगा घाट तक रास्ता तैयार होने से लोगों को जाने में सहूलियत होगी. नया रास्ता केवल पैदल यात्रियों के लिए होगा.गंगा घाट से सीधे लोग नये कलेक्ट्रेट भवन में प्रवेश करेंगे. जानकारों के अनुसार गंगा किनारे रिवर फ्रंट बना कर नया रास्ता निकालने की योजना है. गांधी मैदान के पास पटना मेट्रो का काम होने और गांधी मैदान में आयोजन होने पर अक्सर जाम की समस्या होती है. इससे नये कलेक्ट्रेट भवन आने-जाने में लोगों को काफी कठिनाई होती है.

कलेक्ट्रेट घाट से दीघा इलाके तक रिवर फ्रंट बनाने की योजना

गंगा नदी के शहर से दूर जाने के कारण खाली जगहों पर कई तरह के कार्य हो रहे हैं. इसमें पार्किंग बनाने, पर्यटक स्थल के रूप में विकसित, पौधरोपण कर हरियाली विकसित करने की योजना है.कलेक्ट्रेट घाट से दीघा इलाके तक रिवर फ्रंट बनाने की योजना है. हाल ही में नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने रिवर फ्रंट बनाने के लिए तैयार हो रही डीपीआर के बारे में जानकारी दी थी. सूत्र ने बताया एएन सिन्हा संस्थान,सभ्यता द्वार के पीछे से नये कलेक्ट्रेट भवन तक पैदल आने-जाने लायक रास्ता बनाया जायेगा. इस रास्ते से लोगों को नये कलेक्ट्रेट भवन पहुंचने में सुविधा होगी.

गंगापथ से भी जा सकते हैं कलेक्ट्रेट

वाहन से जानेवाले भी एएन सिन्हा संस्थान के पास गंगापथ अंडरपास से उत्तर पूरब की ओर जानेवाले रास्ते से भी कलेक्ट्रेट घाट तक पहुंच सकते हैं. हालांकि, इस रास्ते का उपयोग घाट किनारे गंगा के नहीं पहुंचने तक संभव होगा. वहां वाहन पार्किंग कर नये कलेक्ट्रेट भवन जा सकते हैं. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया किकलेक्ट्रेट भवन आने के लिए रास्ता तैयार किया जायेगा. इससे लोग पैदल आ सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version