गांधी सेतु पर जीरो माइल से धनुकी के बीच आने-जाने का बदला मार्ग
उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से धनुकी मोड़ के बीच हाजीपुर जाने के लिए वाहनों का मार्ग बदल दिया गया है.
प्रतिनिधि, पटना सिटी
उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से धनुकी मोड़ के बीच हाजीपुर जाने के लिए वाहनों का मार्ग बदल दिया गया है. इसी प्रकार से हाजीपुर से पटना आने वाले वाहनों में जीरो माइल की तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग भी इसी पर किया गया है. यातयाता डीएसपी द्वितीय अनिल कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बन रहे पुल के उपयोग में आने वाले जीरो माइल से धुनकी मोड़ के बीच बनाये गये नये मार्ग पर वाहनों का परिचालन आरंभ करा दिया गया है. धुनकी मोड़ से लेकर जीरो माइल के बीच इसी मार्ग पर हाजीपुर से पटना आने वाले वाहनों का भी परिचालन कराया जा रहा है. वाहनों के परिचालन का मार्ग बदलने के बाद भी जीरो माइल से धुनकी मोड़ के बीच वाहनों का परिचालन सामान्य हो रहा है. डीएसपी ने बताया कि वाहनों का परिचालान सामान्य तरीके से हो. यह व्यवस्था की गयी है. आवश्कता पड़ने पर अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती भी होगी. निर्माण कंपनी के अधिकारियों और यातायात डीएसपी की मानें तो वर्तमान में जिस मार्ग पर जीरो माइल से धुनकी मोड़ के बीच दोनों लेन पर वाहनों का आवाजाही होती थी. उस मार्ग पर निर्माण कार्य होना है. इसी वजह से वाहनों के परिचालन का मार्ग बदला गया है. डीएसपी ने निर्माण कंपनी को भी निर्देशित किया है कि समय सीमा के अंदर ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया को पूरा करे. यातायात डीएसपी ने बताया कि धनुकी मोड़ के पास से वाहनों का घुमाया जा रहा है. परिचालन की नयी व्यवस्था में पुलिसकर्मी की तैनाती होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है