25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुकरणीय है गुरु महाराज के साहिबजादों का बलिदान

patna news:पटना सिटी. खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के वीर साहिब जादों माता गुजरी के बलिदान को नमन करता है.

पटना सिटी. खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के वीर साहिब जादों माता गुजरी के बलिदान को नमन करता है. धर्म की रक्षा के लिए चारों साहिब जादों ने जो बलिदान दिया वह सर्वोच्च बलिदान के रूप में इतिहास में दर्ज है. यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बाड़े की गली स्थित गुरु तेग बहादुर एकेडमी में वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही. इन लोगों ने कहा कि वर्ष 2022 में 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिब जादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को नमन करते हुए वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी. साहिब जादों के त्याग, वीरता और बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा देता रहेगा. युवा वर्ग साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा ले सशक्त राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं. संचालन विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी ने किया. आयोजन में विधायक संजीव चौरिसया, महापौर सीता साहू, तख्त साहिब प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, हरपाल सिंह जाैहल, प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र, महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार, राजेश साह, प्रदीप काश, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता समेत अन्य उपस्थित थे. आयोजन में बच्चों ने गुरुवाणी का पाठ की और शौर्य गान किया. मौके पर आयोजित निबंध, भाषण प्रतियोगिता के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें