फुलवारी : नवादा गांव में सात सौ चार घरों को किया सैनिटाइज
फुलवारीशरीफ : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारीशरीफ के कर्मियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को पटना एम्स के नजदीक के नवादा गांव में सैनिटाइजिंग का काम पूरा कर लिया गया. पीएचसी मैनेजर शिप्रा चौहान ने बताया कि नवादा के सात सौ चार घरों को सैनिटाइज कर दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों […]
फुलवारीशरीफ : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारीशरीफ के कर्मियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को पटना एम्स के नजदीक के नवादा गांव में सैनिटाइजिंग का काम पूरा कर लिया गया. पीएचसी मैनेजर शिप्रा चौहान ने बताया कि नवादा के सात सौ चार घरों को सैनिटाइज कर दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने घरों में लोगों से अपील की है की वह लोग बेवजह बाहर न घूमे और जरूरी काम से ही निकलें. टीम ने लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली. ग्रामीणों से कहा गया है की जिन्हें थोड़ी भी समस्या हो वे पीएचसी में जाकर जांच कराएं.