नवंबर तक डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का भवन होगा तैयार

patna news: फुलवरीशरीफ . डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने फुलवारीशरीफ के गोनपुरा पंचायत में राजकीय आंबेडकर, अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय (डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय) के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 12:16 AM

फुलवरीशरीफ . डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने फुलवारीशरीफ के गोनपुरा पंचायत में राजकीय आंबेडकर, अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय (डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय) के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. नवंबर तक इस विद्यालय के भवन का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बुधवार की सुबह डीएम का काफिला गोनपुरा में नहर पर बन रहे विद्यालय के भवन के पास पहुंचा. जहां डीएम ने बन रहे भवन के बारे में पूरी जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिये. डीएम ने बताया कि कक्षा एक से 12वीं तक 720 विद्यार्थियों के आवासीय में अध्ययन की अच्छी सुविधा रहेगी. भोजन (जलपान सहित), पोशाक, पोशाक धुलाई एवं विद्यालय परिसर की साफ-सफाई जीविका समूह द्वारा की जायेगी.

विद्यालय में कंम्प्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला (भौतिकी, रसायन एवं जीवविज्ञान), पुस्तकालय, डिजिटल क्लास, खेलकूद सामग्री, आरओ, निर्बाध विद्युत के लिए जेनरेटर आदि भी रहेगा.

मौके पर बीडीओ विजय कुमार मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी, पटना सदर एसडीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

नौबतपुर में बन रहे पार्क का किया निरीक्षण

नौबतपुर. डीएम ने डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय पिपलावां और फरीदपुर पंचायत के शहर रामपुर गांव में मनरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन पार्क का बुधवार को निरीक्षण किया. आवासीय विद्यालय में पौधारोपण भी किया और छात्रों से पठन- पाठन और स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. छात्रों द्वारा बेहतर व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी. 128 कमरों वाले इस विद्यालय में 720 छात्रों के पठन-पाठन एवं आवास की व्यवस्था है. तीन छात्रावास भी संचालित हैं. इस दौरान पार्क में लाइट की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version