परीक्षा केंद्र वाले स्कूल को बगल के स्कूलों के साथ किया गया टैग

इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के दौरान जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है वहां के बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिये उन्हें बगल के स्कूलों के साथ टैग किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 7:44 PM
an image

संवाददाता, पटना

इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के दौरान जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है वहां के बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिये उन्हें बगल के स्कूलों के साथ टैग किया गया है. स्कूल के टैग होने से कक्षा 9वीं से 11वीं के बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी. जिले के 48 सरकारी स्कूलों को इंटरमीडिएट का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यह व्यवस्था मैट्रिक परीक्षा के समाप्ति तक जारी रहेगी. इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी तक चलेगी, जबकि और मैट्रिक की परीक्षा 17 से से 25 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के कारण कक्षा 9वीं और 11वीं कक्षाएं चलती रहेगी. परीक्षा केंद्र बनाये गये स्कूलों में अगर मध्य विद्यालय के संचालन बंद करने की आवश्यकता पड़ती है तो, इसकी सूचना संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देते हुये बगल के स्कूलों में टैग कर दिया जायेगा. सभी परीक्षा केंद्र बनाये गये स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैग किये गये स्कूलों की सूची भेज दी गयी है. साथ ही शिक्षकों को बगल के स्कूल से टैग किया है. उन्हीं शिक्षकों को अन्य स्कूल से टैग किया गया है जो परीक्षा में वीक्षक नहीं बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version