पान की खेती का बढ़ेगा दायरा नूरसराय में होगा शोध : मंगल

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2025-26 में 42.50 हेेक्टेयर में पान के क्षेत्र का विस्तार करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 1:37 AM

संवाददाता, पटना कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2025-26 में 42.50 हेेक्टेयर में पान के क्षेत्र का विस्तार करेगी. इसके लिए पांच करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. 15 जिले औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, वैशाली, सारण, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, खगड़िया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर में पान की खेती की जाती है. वे शुक्रवार को पटना स्थित कृषि भवन में पान की खेती से जुड़े किसानों को संबोधित कर रहे थे. कहा कि बरेजा के निर्माण तथा पान की खेती में सहायता अनुदान का प्रावधान किया गया है. प्रत्येक कृषक को क्षेत्र सत्यापन के आधार पर न्यूनतम 11,750 तथा अधिकतम 35,250 रुपये अनुदान मिलेगा. कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय को पान पर अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया है. पान से संबंधित योजना में अब लॉटरी के माध्यम से लाभुकों का चयन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version