17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमकाने के नाम पर लाखों के आभूषण लेकर भागे बदमाश

patna news: बाढ़. एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा गांव में रमेश विश्वकर्मा के घर में जेवर चमकाने के नाम पर बाइक सवार दो अपराधियों ने ठगी कर ली.

बाढ़. एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा गांव में रमेश विश्वकर्मा के घर में जेवर चमकाने के नाम पर बाइक सवार दो अपराधियों ने ठगी कर ली. इस दौरान अपराधी महिलाओं को झांसा देकर करीब पांच लाख रुपये के सोने के जेवर लेकर चंपत हो गये. बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में आ गयी है. थाने में केस दर्ज किया गया है. पीड़ित रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि वह अपने पुत्र हंस कमल के साथ घर से बाहर गया था. घर पर उसकी पत्नी व दो बहू थीं. इसी दौरान बाइक से दो व्यक्ति घर पर आये और महिलाओं को विश्वास में लेकर खुद को गहने साफ करने का कारीगर बताया. पहले अपराधियों ने पीतल का बर्तन मंगा कर उसे केमिकल देकर चमकाया. इसी दौरान बहू अंजली ने शादी में मिले जेवर चमकाने के लिए बदमाशों को दिया जिसमें दो चेन, दो अंगूठी, एक कनबाली आदि था. सभी जेवरों को बदमाशों ने साफ करने के बहाने उसे कूकर में उबालने की बात कही. उबाल आने के बाद बदमाशों ने महिलाओं से कहा कि जेवर निकाल लें साफ कर दिया गया है. इसके बाद दोनों बदमाश बाइक से चंपत हो गये. महिलाओं ने जब कूकर खोला तो उसमें से सोने के जेवरात गायब थे. खिड़की तोड़कर चार लाख के जेवरातों की चोरी बाढ़. अकबरपुर नया टोला गांव में अपराधियों ने मनोज कुमार के घर की खिड़की का ग्रिल तोड़कर करीब चार लाख रुपए के जेवरातों की चोरी कर ली. पीड़ित मनोज की पत्नी प्रवीला देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित के अनुसार उसके घर की खिड़की का ग्रिल बदमाश उखाड़ कर भीतर घुसे और कमरे में रखी दो चेन, हसूली, दो अंगूठी, दो झुमका, दो पायल आदि चोरी कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें